अवकाश हेतु प्रार्थना-पत्र (छुट्टी हेतु आवेदन पत्र)

 अवकाश हेतु प्रार्थना-पत्र (छुट्टी हेतु आवेदन पत्र)[Sick leave Application in Hindi]


सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

विद्यालय का नाम ______,

विद्यालय का पता ______। 

विषय- अवकाश हेतु प्रार्थना-पत्र।

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का छात्र/छात्रा हूं मुझे कल शाम से बुखार आ गया है। इस कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। अतः मेरा दिनांक____ से ____तक _____ दिन का अवकाश स्वीकृत करने की कृपा करें।

धन्यवाद

दिनांक : _______

आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या 

नाम __________

कक्षा__________


FAQs. Application For Sick Leave In Hindi

प्रश्न1. प्राथना पत्र में किन बातो को लिखना चाहिए ?

उत्तर – प्राथना पत्र में , बीमारी का नाम, अवकाश की अवधि, और जरुरत होतो मेडिकल सर्टिफिकेट के बारे में अवशय लिखे।


प्रश्न2. प्राथना पत्र किस कारण से लिखा जाता है?

उत्तर – प्राथना पत्र किसी भी कारण से लिखा जा सकता है। चाहे बीमारी हो, बुखार हो, शादी हो इत्याद।

Post a Comment

Previous Post Next Post